Ghazipur News : गाजीपुर में गंगा उफान पर, खतरे के निशान से ऊपर पहुँचा जलस्तर, निचले इलाकों में हाहाकार

 


गाजीपुर : मोक्षदायिनी मां गंगा का जलस्तर लगातार रफ्तार पकड़ते हुए खतरे के निशान को लांघ गया है। बुधवार सुबह 8 बजे गाजीपुर में गंगा का जलस्तर 63.110 मीटर दर्ज किया गया। पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि यह हर घंटे करीब चार सेंटीमीटर की गति से बढ़ रहा है।

तेजी से बढ़ते गंगा के पानी ने सहायक नदियों का स्तर भी ऊपर चढ़ा दिया है। इसका सीधा असर निचले इलाकों पर दिख रहा है। सैदपुर, करंडा, जमानियां, सदर, मुहम्मदाबाद, रेवतीपुर और भांवरकोल ब्लॉक के गांवों में गंगा का पानी तेजी से फैलने लगा है। खेत, रास्ते और घर पानी में डूबने की कगार पर हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ा दी गई है और राहत-बचाव दलों को सतर्क कर दिया गया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये