ग़ाज़ीपुर : सैदपुर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात रेलवे स्टेशन सैदपुर पर दबिश देकर एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने मौके से बरामद तमंचा व कारतूस को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय हमराह का0 जुगलेश दुबे, का0 सूरज कुमार व चिता मोबाइल के का0 रोहित सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन सैदपुर भितरी से बाहर गोमटी के पास दबिश दी गई। मौके पर बैठे युवक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम दीपक माली पुत्र अमर सिंह माली, निवासी वार्ड संख्या-02, सैयदराजा थाना सैयदराजा, जनपद चंदौली, उम्र लगभग 25 वर्ष बताया। तलाशी में उसके पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। लाइसेंस पूछने पर अभियुक्त पेश करने में नाकाम रहा और अपनी गलती की बात स्वीकार की। बरामद हथियार के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 302/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
