Ghazipur News : गाजीपुर में ख़ौफ़नाक वारदात: चचेरे भाई ने बहन का गला रेता, फिर खुद को भी चीर डाला, युवती की मौत

ग़ाज़ीपुर : दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीडीह गांव में शुक्रवार दोपहर हुई वारदात ने सभी को सन्न कर दिया। रिश्ते का भाई हैवान बन बैठा। पहले उसने अपनी चचेरी बहन मधु पुत्री दुर्गविजय सिंह का गला धारदार हथियार से काट डाला, फिर उसी धार से अपना गला भी रेत डाला।

खून से लथपथ दोनों को तुरंत ग़ाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने शव को मर्चरी में रखवा दिया। गंभीर हालत में आरोपी सुनील चौहान (25 वर्ष, पुत्र सुरेंद्र चौहान, निवासी दोहरीघाट) को बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है, लेकिन शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये