गाजीपुर : करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। शव मोहम्मदाबाद से बलिया जाने वाली रोड के किनारे मिला,
जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर कोई जाहिर चोट के निशान नहीं हैं।
पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की करवाई कर रही है।
