गाजीपुर : करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के देवरिया व महेशपुर गांव से मंगलवार की रात सिवान से तीन विजली के मोटर व एक समर्सेबिल पम्प को चोरों ने चोरी कर निकल भागे । थाने तहरीर।
किसानों ने सिंचाई हेतु खेतों में विद्युत मोटर व समर्सेबिल पम्प लगा रखा है। देवरिया गांव निवासी संजय सिंह राजाराम यादव व महेशपुर गांव निवासी संजय पान्डेय का दो एच पी का मोटर व मिन्टु पान्डेय का तीनएच पी का समर्शेबिल मंगलवार की रात चोरों ने विद्युत कनेक्शन काट चोरी कर ले भागे।
संजय पान्डेय के बन्द पक्के कमरे के उपरी लोहे की चादर काट दो फावड़ा दो तगाड रम्मा सहित मोटर चोरी कर ले भागे। मिंन्टू पान्डेय के 80 किलों वजन के समर्शेबिल को निकालने में 8 लोगों के होने का अनुमान किसानों ने लगाया।
कुल मोटर चोरी में किसानों का 1लाख 50 हजार के नुकसान का अनुमान है।
चारों किसानो ने चोरी की तहरीर दिया है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी एस आई शैलेश कुमार राय ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। आगे की कार्रवाई की जा रही।
