Ghazipur News : महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आठ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा


गाजीपुर, बरेसर थाना क्षेत्र के अलावलपुर अफ़गा निवासी एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आठ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।

बरेसर थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि बरेसर थाना क्षेत्र के रविवार के दिन अलावलपुर अफ़गा निवासी मेहनाज परवीन पुत्री अब्दुल कयूम अंसारी की शादी नसीम अहमद पुत्र अली हसन निवासी जाफरपुरा मोहम्मदाबाद थाना मोहम्मदाबाद के साथ 18/1 /2025 की शादी मेरे गांव अलावलपुर अफगान में शादी संपन्न हुई।

 निकाह होने के बाद में अपने ससुराल जाफरपुरा में कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था की उसके बाद मेरे शौहर नसीम अहमद, ससुर अली हसन, सास रजिया, ननद नाजिया, जेठ वसीम इमरान, जेठानी नाहिदा रुखसाना, निवासी जाफरपुरा मोहम्मदाबाद ने हमें ताना मेहना देने लगे कि तुम्हारे पिता ने दहेज में चार पहिया वाहन व पांच लाख रुपए नहीं दिए हैं जाओ मांग कर लाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा ।

 आए दिन मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे 22 अगस्त की रात्रि लगभग 9:00 बजे मेरे ससुराल वालों ने मुझे गाली देने लगे एक राय होकर लात घुसे से मारने पीटने लगे जिससे मुझे अंदरूनी चोट आई है। मैं शोर मचाई तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए तब मेरी जान बची इस घटना की सूचना मैं अपने पिता को दी मेरे पिताजी अगले दिन सुबह मेरे ससुराल आए और मुझे लेकर अलावलपुर मेरे मायके ले मेरा सभी स्त्री धन भी मेरे ससुराल वाले ले लिए। बरेसर थाना ने मेहनाज परवीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये