गाजीपुर : अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना नन्दगंज पुलिस ने हत्या में परिवर्तित एक मामले में नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बीते 24 अगस्त की शाम करीब 7 बजे ग्राम कानाडीह में बरसात के पानी के बहाव को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस घटना में अशोक बिन्द (48 वर्ष) पुत्र स्व. सत्यनारायण बिन्द गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद थाने में मुकदमा अपराध संख्या 246/2025 धारा 115(2), 352, 351(3), 110 बीएनएस में दर्ज किया गया।
लेकिन उपचार के दौरान बीते 30 अगस्त को अशोक बिन्द की वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में मौत हो जाने पर मुकदमे में धारा 105 बीएनएस (हत्या) की बढ़ोत्तरी कर दी गई। अभियुक्तों की तलाश में लगी पुलिस को 31 अगस्त को सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव व उनकी टीम ने पहलवानपुर नहर पुलिया के पास से तीन अभियुक्त बाजा उर्फ बजरंगी बिन्द (60 वर्ष), बुझारत बिन्द (40 वर्ष),शीला बिन्द (38 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
