Ghazipur News : सड़क पर भटक रही विक्षिप्त महिला को पुलिस ने ढूंढकर परिवार से मिलवाया, बेटे ने गले लगते ही रो पड़ी माँ

 


गाजीपुर : पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, इंसानियत भी निभाती है इसका जिंदा उदाहरण पेश किया है थाना रेवतीपुर थाना पुलिस ने। बीते 30 अगस्त को यूपी डायल 112 पर सूचना मिली कि एक महिला सड़क पर बेसहारा हालत में भटक रही है। वह अपना नाम-पता तक बताने में असमर्थ थी। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम व थाना रेवतीपुर पुलिस मौके पर पहुँची।

उपनिरीक्षक आबिद अली और महिला आरक्षी सोनम मौर्या ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित थाने लाया। विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर महिला ने रुंधे गले से अपना नाम गुंजन देवी, निवासी महिखण्ड, पूर्णिया (बिहार) बताया। थानाध्यक्ष रेवतीपुर ने तत्काल बिहार पुलिस से संपर्क साधकर महिला के परिजनों को सूचित किया। 

अथक प्रयासों के बाद दिनांक 31 अगस्त 2025 को उसके पिता राजेन्द्र मण्डल और बेटा सोनू कुमार थाने पहुँचे। जैसे ही बेटा थाने में अपनी माँ से लिपटा, वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। पुलिस की संवेदनशील पहल से बिछड़े परिवार के चेहरे पर खुशी लौट आई। परिजनों ने भावुक होकर रेवतीपुर थाना पुलिस का आभार जताया और कहा आज अगर हमारी माँ सकुशल हमें मिली हैं तो इसका श्रेय सिर्फ पुलिस को जाता है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये