Ghazipur News : प्राथमिक विद्यालय में बच्चा हुआ बन्द

 


गाजीपुर : करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम मे पठन पाठन के उपरांत प्रधानाध्यापक ने कक्षा 2 मे पढ रहे छात्र सारांश को कमरे बन्द कर घर चली गयी। 

प्राथमिक विद्यालय प्रथम मे सुमन गुप्ता प्रभारी प्रधानाध्यापक है रोज की भांती पढाई के बाद छुट्टी होते ही विद्यालय के समस्त बच्चो के घर चले जाने के बाद सुमन गुप्ता के पति दीपक गुप्ता ने सारे कमरों में ताले जड़ दिये। 

कमरा नंबर दो मे कक्षा दो का छात्र सारांश पुत्र श्रवण कुमार उम्र 5 वर्ष निवासी करीमुद्दीनपुर बेन्च पर सोता रह गया । लगभग 2 घंटे बाद बच्चे की निंद खुली और वो विद्यालय खाली व बाहर से ताला लगा देख रोते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगा पास से गुजर रहे बस्ती के लोग स्कूल की चारदिवारी फांद अन्दर घुसे और अंन्दर का नजारा देख दंग रह गए ।

ग्रामिणो ने बच्चे को चुप कराते हुए स्कूल की दिवाल पर लिखे मोबाइल नंबर से फोन कर प्रभारी अध्यापक सुमन गुप्ता को वापस बुला ताला खुलवा बच्चे को बाहर निकाला गया। ये सुचना आग की तरह आसपास फैल गयी और मौके पर ग्रामिणो की भीड़ जुट गयी 

। भीड़ ने विद्यालय के स्टाप को खरी खोटी सुनाते हुए छात्र सारांश को बच्चे के दादा अर्जुन राम को सौंप दिया। 

इस सम्बन्ध में खंन्ड शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बन्द छात्र आंगन बाडी का है लेकिन विद्यालय में पढता है इसकी जिम्मेदारी आंगन बाडी के लोगों की है। 

इस सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक सुमन गुप्ता ने बताया कि बच्चा आंगन बाडी का छात्र है नियुक्त आंगन बाडी ममता राय 4 महीने से स्कूल नहीं आ रही है जिससे बच्चा हमलोगों के गले पड़ा है। मेरे पति दीपक गुप्ता मुझे सहयोग करनें के लिए स्कूल आकर स्कूल बन्द व खुलवाते है।

जबकि विद्यालय के बोर्ड आशुतोष तिवारी पियूष कान्त सिंह संदीप कुमार सिंह नजमा खातुन व जलालुद्दीन खान अंकित है लेकिन मोके पर सुमन गुप्ता व नजमा खातुन ही बच्चों को पढाती मिली। 

इस सम्बन्ध में बच्चे के दादा अर्जुन राम ने बताया कि अगर बच्चे की आवाज ग्रामिण नहीं सुन पाते उस हाल में बच्चे का क्या हाल होता कहते हुए रोने लगे और चुप होने पर कारवाई की मांग किया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये