नंदगंज(गाजीपुर) : नंदगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ के दुकानदारों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर सड़क किनारे खड़े टोटो को हटाने की मांग की है ।
नन्दगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ पर दुकान के सामने अपना टोटो लगाकर सवारी भरते है । मना करने पर टोटो वाले गाली गलोज पर उतारू हो जाते हैं। इन लोगों के टोटो लगाने से हम लोगो की दुकानदारी पर भी बुरा असर पड़ रहा है ।कभी-कभी आपस में ही भीड जाते है और अभद्र गालियां भी देते हैं। ये लोग अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए बोलते है जिससे वहा पर खड़े स्कूली बच्चे बचियो एव यात्रियों पर बुरा असर पड़ता है ।जिससे वह अपने को असुरक्षित महसूस करते है ।
सड़क पर टोटो खड़ा करने से आये दिन जाम लग जाता है क्यों की पश्चिमी रेलवे क्रासिंग की तरफ से अवागमन बन्द हो जाने के कारण भारी वाहन इसी रास्ते से जाते है । बाजार के दुकानदार किशन गुप्ता ,जसवंत यादव , रवि कुमार ,हनुमान गुप्ता ,पवन ,राजीव रंजन और बृजेश आदि ने मांग कि है कि टोटो वालो को खाली जगह पर लगाकर परिचालन कराया जाय । जिससे किसी तरह की आवागमन करने में परेशानी न हो सके।साथ ही आये दिन लग रहे जाम का सामना न करना पड़े।
