Ghazipur News : कासिमाबाद पुलिस का शिकंजा, अवैध तमंचा और कारतूस संग शातिर गिरफ्तार

 


गाजीपुर : अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कासिमाबाद पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की।

उप निरीक्षक तेज कुमार मय हमराह टीम ने चेकिंग के दौरान दाढ़ीचक नहर पटरी के पास से एक अभियुक्त को धर दबोचा। तलाशी में अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पिन्टू प्रजापति पुत्र उमेश प्रजापति निवासी ग्राम परसिया थाना रसड़ा, जनपद बलिया के रूप में हुई। इस संबंध में थाना कासिमाबाद पर मु0अ0सं0 317/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक तेज कुमार,उप निरीक्षक हीरामणि दुबे मय हमराह थाना कासिमाबाद शामि.ल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये