गाजीपुर : सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार चौकी क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग भाई ने अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया और इन सभी कुकृत्यों में उक्त बच्ची के 2 अन्य चचेरे भाईयों में साथ दिया।
घटना का खुलासा होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़िता को लेकर उसकी मां थाने में आई, जहां उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने तीनों किशोरों को पुलिस अभिरक्षा में लिया और थाने लाकर पूछताछ में जुट गई। गांव निवासिनी एक 7 साल की बच्ची अपने घर से शौच के लिए खेत में जा रही थी। बच्ची व उसकी मां के अनुसार, उसका 11 साल का चचेरा भाई रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले 2 अन्य किशोरों के साथ आया और उसके अकेला देख उसका मुंह दबाकर बाजरे के खेत में ले गया। जहां चचेरे भाई ने उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया।
इसके बाद रोती हुई बालिका जब घर आई तो उसकी मां ने पूछा तो उसे पूरी घटना बताई। जिसके बाद उसकी मां सन्न रह गई। इसके बाद वो बेटी को लेकर फौरन कोतवाली आई और पुलिस को पूरी बात बताई तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा। इसके बाद उसकी मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल मुख्य आरोपी सहित कुल 3 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने आई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। इधर इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
