Ghazipur News : करंट से चार झुलसे, तीन की हालत नाज़ुक

 


गाजीपुर : मरदह थाना क्षेत्र के पड़िता और जागोपुर गांव में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिजली के जर्जर तार की मरम्मत के दौरान अचानक करंट दौड़ गया, जिससे चार लोग बुरी तरह झुलस गए।

घायलों में राजमंगल यादव (25), विनोद यादव (50), बेचू यादव (35) और योगेश यादव (25) शामिल हैं। सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि तीन की हालत गंभीर है, जबकि एक स्थिर है।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बिजली के तार लंबे समय से जर्जर हालत में लटक रहे हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। बिजली विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये