मुहम्मदाबाद, गाज़ीपुर : मुहम्मदाबाद नगर के सामाजिक कार्यकर्ता जियाउद्दीन अहमद ने नगर में माफियाओं द्वारा जल मग्न और नॉन जेड ए भूमि के आकार को बदलने और कागज़ात में हेराफेरी कर अवैध प्लॉटिंग करने का गंभीर आरोप लगाया है।
जियाउद्दीन अहमद ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र पर प्लॉटिंग को लेकर अधिकारियों के बारे अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। जिसकी वॉयस रिकॉर्डिग भी मौजूद है।
जियाउद्दीन अहमद ने आरोप लगाया है कि प्रार्थना पत्र पर जांच हेतु लेखपाल को दिया गया था परन्तु रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसे की मांग की गई थी। प्रार्थी द्वारा असमर्थता बताने पर जांच रिपोर्ट विपक्षी के पक्ष में लगा देने का आरोप लगाया है।
