Ghazipur News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

 


गाजीपुर, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का रहने वाले युवक पप्पू राम पुत्र स्वर्गीय श्रीराम उम्र लगभग 35 वर्ष बाराचवर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई।

 शुक्रवार की रात्रि को पप्पू राम मोटरसाइकिल से पत्नी को दवा लेने बाराचवर गया हुआ था। वहां से वह अपने घर के लिए आ रहा था। इसी दौरान सड़क पर कुत्ता आ गया, जिसको देख पप्पू राम ने तेजी से ब्रेक लगाया ब्रेक लगने के बाद गाड़ी फिसल कर वहीं गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची बरेसर पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत्यु के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रानी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो लड़की व एक लड़का है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये