Ghazipur News : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सेव लदा ट्रक पलटा, बाल बाल बचा चालक

गाजीपुर : भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के पास बुधवार कि शाम 7 बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें लदा सेव इधर-उधर बिखर गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी भरत यादव ने बताया कि ट्रक (UP36AT3830) हिमाचल प्रदेश से सेव लादकर पटना बिहार जा रहा था। जैसे ही एक्सप्रेसवे के टोल के पास पहुंचा तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क में ही पलट गया।

 जिसमें ट्रक चालक मोहम्मद शफीक पुत्र अलीम राजा निवासी मुबारकपुर जनपद अमेठी बाल बाल बच गया। वही ट्रक में सवार दो खलासी भी बाल-बाल बच गए। वहीं सेव की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात कर दिए गए हैं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये