Ghazipur News : लाखों की अवैध शराब के साथ शातिर को पुलिस ने दबोचा

 


गाजीपुर : अपराधों व अपराधियों की रोकथाम में लगी नगसर हाल्ट थाना पुलिस टीम ने 319.68 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्त के वाहन संख्या यूपी 54टी 9719 से कुल 37 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर ली। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 13 हजार रुपये बताई गई है। 

पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर सूर्यभानपुर नहर पुलिया के समीप मिली। पुलिस ने शराब बरामदगी के आधार पर उपरोक्त वाहन के साथ अभियुक्त शमशाद अंसारी पुत्र शेर मोहम्मद अंसारी निवासी ग्राम अरारूआ थाना करगहा जिला रोहतास बिहार को हिरासत में ले लिया। 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश मय हमराह थाना नगसर हॉल्ट जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये