गाजीपुर : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना बिरनो पुलिस टीम ने बीती मध्यरात्रि मुठभेड़ में एक शातिर अंतर्जनपदीय गो-तस्कर को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। मौके से .315 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस, क्रूरतापूर्वक बंधे दो जिंदा गोवंश तथा बिना नंबर प्लेट की चारपहिया वाहन अर्टिगा बरामद की गई।
उप निरीक्षक रामप्रवेश मय फोर्स रात्रि गश्त/संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के भवरहां नहर के पास मौजूद थे। इसी दौरान आजमगढ़ की ओर से आते एक संदिग्ध चारपहिया वाहन को रोकने का इशारा किया गया, परंतु चालक तेज गति से वाहन भगा ले गया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष बिरनो उप निरीक्षक अजय कुमार मय टीम ने NHAI प्लांट के पास वाहन को आगे से घेर लिया। खुद को दोनों ओर से घिरा देख वाहन सवार अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अन्य अभियुक्त को मौके से हिरासत में लिया गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो अभियुक्त फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु सघन तलाशी अभियान जारी है। वाहन की तलाशी के दौरान वध हेतु ले जाए जा रहे क्रूरतापूर्वक बंधे दो जिंदा गोवंश बरामद किए गए। घायल अभियुक्त को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तत्काल चिकित्सीय सहायता हेतु नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया। प्रकरण के संबंध में थाना बिरनो पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त:
इमरान उर्फ भोदू (22वर्ष) पुत्र इरशाद, निवासी नोनहरा, थाना नोनहरा है।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बिरनो उप निरीक्षक अजय कुमार मय टीम एवं उप निरीक्षक रामप्रवेश मय हमराह, थाना बिरनो शामिल रहे।
