गाजीपुर : जमानियां धरम्मरपुर पक्का पुल पर शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। धान लदा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और गौ-वंशी से लदे पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा पुल की रेलिंग पर चढ़ गया।
जिससे पुल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर और पिकअप चालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने क्रेन की सहायता से पिकअप को सुरक्षित पुल से नीचे उतारकर कोतवाली पहुंचाया। संयोग रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस फरार चालकों की तलाश कर रही है।
