Ghazipur News : जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी: दो जुआरी रंगेहाथ दबोचे गए

 


नकदी, ताश के पत्ते व दो बाइक बरामद, चार आरोपी मौके से फरार 

गाजीपुर : एसपी डॉ ईरज राजा के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना करण्डा पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में की गई है।

प्रभारी निरीक्षक थाना करण्डा राजनरायन के नेतृत्व में उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद पासवान मय पुलिस टीम ने करण्डा बसन्तपट्टी के पश्चिम दिशा में स्थित बगीचे के पास दबिश देकर जुआ खेलते हुए अभियुक्तों को पकड़ा। मौके से ताश के 52 पत्ते, फड़ से 4200 रुपये, जामा तलाशी से 4500 रुपये, एक अदद बोरी तथा 02 मोटरसाइकिल, अपाचे (UP61AH7305) व स्प्लेंडर प्लस (UP61AS6211) बरामद की गईं।

गिरफ्तार अभियुक्त मलेन्द्र कुमार पुत्र सुनील कुमार, निवासी ग्राम डण्डापुर, थाना नन्दगंज, दरोगा यादव पुत्र सीताराम यादव, निवासी ग्राम डण्डापुर, थाना नन्दगंज है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लोग पिछले कई दिनों से उक्त स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस की घेराबंदी के दौरान गायत्री, अतुल सिंह, मलीकार सिंह एवं उमाकान्त सिंह मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश हेतु दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में मु0अ0सं0-233/25 धारा 13 जुआ अधिनियम, थाना करण्डा में मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

करण्डा पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में जुआरियों में हड़कंप, अपराध के विरुद्ध अभियान लगातार जारी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये