गाजीपुर : विकास खण्ड करंडा में ग्राम पंचायत सचिवों का सत्याग्रह आंदोलन सोमवार को और तेज हो गया। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली तथा बिना संसाधन अतिरिक्त विभागीय कार्य, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की लगातार तकनीकी समस्याओं के विरोध में बड़ा कदम उठाते हुए अपने डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी/डोंगल) सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जयप्रकाश पाण्डेय के समक्ष जमा कर दिए। सचिवों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पोर्टल की तकनीकी खामियों का समाधान नहीं किया गया, जिससे शासकीय कार्य बाधित हो रहे हैं और अनावश्यक मानसिक दबाव बढ़ रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक समस्याओं का स्थायी व व्यावहारिक समाधान नहीं होता, तब तक सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा।
ग्राम पंचायत सचिवों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मूल विभागीय दायित्वों से इतर कार्य बिना संसाधन कराना अन्यायपूर्ण है, जिसे अब किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। डीएससी डोंगल जमा किए जाने से पंचायत स्तर के कार्यों पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर इस कदम को गंभीरता से देखा जा रहा है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जिला प्रशासन एवं पंचायत विभाग इस आंदोलन को लेकर क्या ठोस निर्णय लेता है।
इस मौके पर आशीष दूबे, पवन पाण्डेय, मनोज यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, जुनैद खान, विपिन भारती, अर्जुन बिंद, श्रीकांत झां, आनन्द प्रकाश, जयप्रकाश पाण्डेय, जयप्रकाश पाल, मृत्युंजय राय, सौरभ राय, श्याम जी सैनीं, संजय यादव, संजय कुमार मौजूद रहे।
