Ghazipur News : शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार: अवैध तमंचा व कारतूस बरामद


गाजीपुर : अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी स्वाट टीम एवं थाना करण्डा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना स्थानीय पर दर्ज गंभीर मुकदमे में वांछित चल रहा शातिर अपराधी आकाश कुमार गुप्ता पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। 

प्रभारी निरीक्षक करण्डा राजनरायन अपनी टीम के साथ ग्राम मैनपुर क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान एसओजी प्रभारी की ओर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी मैनपुर ताल की ओर बढ़ रहा है। सूचना पर करण्डा पुलिस, एसओजी टीम और चौकी प्रभारी बड़सरा जितेन्द्र उपाध्याय ने दोनों दिशाओं से घेराबंदी की। खुद को फँसा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली आरोपी के बाएँ पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। 

पकड़े जाने पर उसने अपना नाम आकाश कुमार गुप्ता पुत्र छिपकल्लू उर्फ सुनील गुप्ता निवासी ब्रह्मणपुरा, थाना करण्डा बताया। आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 188/25 धारा 109(1), 61(2), 3(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहा था। घायल आरोपी को तत्काल सीएचसी करण्डा भेजकर उपचार कराया गया। वहीं मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा मय टीम, प्रभारी निरीक्षक राजनरायन मय टीम शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये