Ghazipur News : 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

 


गाजीपुर : अपराध एवं अपराधियों पर सख्त अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दिलदारनगर थाना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये मोटरसाइकिलें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं और अभियुक्त उन्हें बिहार के रामगढ़ में बेचने की योजना बना रहे थे।

पुलिस के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह चन्देल एवं उप निरीक्षक राजितराम यादव मय पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान खेसारी उर्फ शहबाज अहमद(19) पुत्र हासिम अहमद, निवासी ग्राम पियजुआ थाना नगसर हाल्ट, को रोका गया। तलाशी में उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। 

कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपने दो साथियों दीपक कुमार पुत्र मुखलाल राम निवासी पियजुआ थाना नगसर हाल्ट और उत्तम यादव पुत्र श्रीकान्त सिंह उर्फ मुश यादव निवासी नगसर नेवाजू राय थाना नगसर हाल् के नाम बताए। सूचना पर पुलिस टीम ने काशीराम आवास रक्सहां परिसर में दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और आवास के अन्य दो कमरों से 8 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बरामदगी के आधार पर थाना दिलदारनगर पर मु0अ0सं0 249/2025 धारा 317(2), 317(5), 319(2), 318(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये