गाजीपुर : सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज एनुअल फेट व विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा अखंडता में एकता के प्रबल समर्थक पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बड़े ही उत्साह व भव्य रुप से मनाया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रीति सिंह, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय डायरेक्टर अमित रघुवंशी व सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने चाचा नेहरू के वेष में उपस्थित बच्चों के साथ फीता काटकर बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किये तत्पश्चात मां सरस्वती व पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कक्षा नर्सरी से सीनियर वर्ग तक के बच्चों नेअलग-अलग तथा रंगबिरंगी दुकाने सजाकर अपने से बनाए हुए स्वादिष्ट व्यंजनों को अभिभावकों तथा आगंतुकों को बेचने हेतु लगाकर रखे थे। बच्चों का उत्साह और विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए गए सभी मॉडल को देखकर गदगद मन से सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को देश का भविष्य मानते थे।
हमेशा कहते थे कि बच्चे देश की नींव हैं। उन्हें सही शिक्षा और अवसर दिए जाने चाहिए, ताकि वे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। उनका मानना था कि बच्चों की सही देखभाल और मार्गदर्शन से ही देश उन्नति की ओर बढ़ सकता है। बच्चों के प्रति उनके इस विशेष प्रेम के कारण ही 14 नवंबर बाल दिवस बन गया। अंत में उन्होंने कहा की विज्ञान युग में आज के शिक्षार्थी ही विकसित भारत की नींव बनेंगे। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की निदेशक डॉ प्रीति सिंह ने बच्चों के प्रति प्रेम जताते हुए उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों से अपार प्रेम करते थे उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनका सही मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है
तथा साथ ही उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी की बहुत ही तारीफ की उन्होंने बताया कि अगर बच्चे इसी तरह मेहनत करते रहे तो आने वाले भविष्य में अपने विद्यालय तथा अपने देश भारत का नाम रोशन करेंगे।तत्पश्चात सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने बाल दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि बाल दिवस महज एक उत्सव नहीं है बल्कि, यह एक जिम्मेदारी की याद दिलाने वाला दिन है।
यह दिन हमें बच्चों का स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। माता-पिता और परिवार के अलावा ये पूरा समाज और सरकार सबका दायित्व है। जब हर बच्चा खुशहाल और शिक्षित होगा, तभी देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। सभी उपस्थित अभिभावक गण, अतिथि गण, सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अन्य संस्थाओं से शिक्षक गण तथा विद्यार्थियों समेत सभी आगंतुकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में स्मार्ट डस्टबिन, स्मार्ट सिटी, मिनी एस आई एस, ब्लड सरकुलेशन, हीमोडायलिसिस, फायर अलार्म इत्यादि जैसे स्वचालित मॉडल को देखकर बच्चों के प्रतिभा की खूब सराहना किए साथ ही बाल मेले में बाटी चोखा, मोमोज, दही फुल्की, कप केक, जलेबी, मंचूरियन, चाऊमीन ,झालमुरी इत्यादि जैसे व्यंजनों का खूब लुत्फ उठाएं तथा बच्चों की कुशलता की खूब प्रशंसा किए।
उक्त भव्य आयोजन का क्रियान्वयन में उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार, कोऑर्डिनेटर अमित सिंह, एग्जाम हेड अवनीश राय, सीसीए हेड श्रेया सिंह, , भोली त्रिपाठी, अभिषेक यादव, गुरुचरण चौधरी, निशा यादव,जानकी गुप्ता ,ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर तिवारी, श्वेता पांडे , अभिमन्यु यादव,,कुशल सिंह, अंकित मिश्रा,सुनील सिंह, इंदुकला तिवारी, रोहित गुप्ता,आशीष प्रजापति, , अर्चना पांडे , सुषमा अंबिका,प्रियंका राय, श्वेता पाण्डे,चंद्रजीत यादव, प्रतिमा कुशवाहा, मनोज यादव, भानु प्रताप, पूजा राय , एकता प्रजापति, अंकिता राय,सुष्मिता यादव,धीरेंद्र वर्मा आदि शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण विनय वंदना राम जी निर्मल इंद्रावती सोनी का अद्वितीय योगदान रहा।




