Ghazipur News : बच्चे केवल परिवार के नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव-जेएसपी राय

 


• डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर में भव्य बाल मेला का आयोजन

• पचास स्टॉल पर बिके सुस्वादु व्यंजन, खेल-कूद, झूला और इनामी प्रतियोगिताओं का बच्चों और अभिभावकों ने लिया आनंद

गांधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के विशाल खेल मैदान में राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर भव्य और रंगारंग बाल मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ.

व्यवस्थित, सुसज्जित और सुसंस्कृत बाल मेला का उद्घाटन डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के निदेशक हर्ष राय और डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा राय द्वय ने फीता काट कर किया.


तत्पश्चात देश के प्रथम प्रधानमंत्री, लेखक और देश के प्यारे बच्चों के द्वारा स्नेह से दिए गए उपनाम चाचा नेहरू पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैलचित्र पर बाल मेला के मुख्य अतिथि जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जेएसपी राय ने पुष्पांजलि अर्पित किया. प्रात: 9 बजे से शुरू हुआ बाल मेला पूर्वाह्न तक चला, जिसमें विभिन्न स्टालों से डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के विद्वत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने सुसज्जित स्टाल से नूडल, मोमोज, फुचका, पेटीज, पेस्ट्री, सैंडविच, फ्रेंच फ्राईज़, बनाना शेक, बर्गर, पापड़ी चाट, कॉफ़ी, मटर छोला, आईसक्रीम, झाल मूरी, फ्रूट चाट, वेज बिरयानी, अप्पे, मंचूरियन ब्रेड पकौड़े, इडली-डोसा, दही-जलेबी, शाही टुकड़ा, टिकरी, बॉम्बे भेलपूरी, समोसा, पॉपकॉर्न, गन्ने का रस, गुजराती ढ़ोकला, चना चाट आदि की खरीदारी कर मेले में आए बच्चों और अभिभावकों ने जम कर लुत्फ़ उठाया.


समृद्ध और सफल बाल मेला के आयोजन के पश्चात अपने वक्तव्य में आयोजन के मुख्य अतिथि जेएसपी राय ने हर्षतिरेक में कहा कि बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बच्चे केवल परिवार के नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं. उनका सही पालन-पोषण और शिक्षा देश की प्रगति की नींव है. इसलिए हमें बच्चों को प्यार, सुरक्षा, शिक्षा और समान अवसर देने का प्रयास करना चाहिए ताकि वे आत्मविश्वासी और ज़िम्मेदार नागरिक बन सकें.

श्री राय ने ज़ोर देकर कहा कि बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बचपन जीवन का सबसे सुंदर समय है. इस दिन हमें अपने माता-पिता और शिक्षकों का धन्यवाद करना चाहिए जो हमें सिखाते हैं और सही रास्ता दिखाते हैं. इसलिए डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की दीक्षा दीर्घा यह वादा करती है कि हम ईमानदारी, मेहनत और सच्चाई के रास्ते पर चलेंगे और बच्चों को देश निर्माण में अनुपम योगदान देने वाले बच्चों के रूप में शिक्षित करने का सदाशयी निर्मिति का काम करेंगे. उन्होंने विस्तृत कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को सशक्त बनाने का धैर्यवान प्रयास करें, क्योंकि बच्चे कल की आशा हैं और डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की कार्य योजना बताती है कि उनकी खुशी एक बच्चे की खुशी देखने में है.


कार्यक्रम का बीज वक्तव्य देते हुए डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के निदेशक हर्ष राय ने कहा कि हमने अपने डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी में बच्चों के लिए विशेष शिक्षण खंड बाल वाटिका का निर्माण किया और हमें प्रसन्नता है कि अभिभावकों का हमें अपने बच्चों जैसा नेह मिला और आज बाल दिवस के अवसर पर बाल वाटिका हंसते-मुस्कुराते बच्चों से लब्धप्रतिष्ठ है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में आयोजित बाल दिवस मेले में बच्चों की खुशी हमें बताती है कि हमें बच्चों का सम्मान करना चाहिए. आज के दिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि बच्चे केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अन्य कलात्मक, रचनात्मक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और नैतिक गगन को छूएं. हम सबकी अवधारणा रहे कि बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और उनकी हर छोटी-छोटी खुशियों में उनका साथ दें. अंत में यही कहूंगा कि बच्चों के बिना दुनिया अधूरी है.


आभार वक्तव्य का प्रकटन करते हुए डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा राय ने कहा कि आज हम हर्षित और मुदित हैं कि हमारे विद्यालय परिसर में आयोजित बाल मेले में कौतूहल से भरे बच्चे सुस्वादु व्यंजन का आनंद लेते हुए सामाजिक आचार और लोक कौशल के व्यवहार से अनुभूत हो रहे हैं. बाल दिवस हमें सिखाता है कि बच्चों को प्यार, सम्मान और समान अवसर मिलें. यह दिन याद दिलाता है कि हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य और खुशहाल बचपन का अधिकार है. बच्चों की देखभाल और उनके सपनों को साकार करना ही सच्ची मानवता का प्रतीक है. उन्होंने विस्तृत कहा कि बाल मेले बच्चों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने और मिलकर काम करने का अवसर देते हैं, जिससे उनके सामाजिक और भावनात्मक कौशल विकसित होते हैं. मेले की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में सहयोग और टीम वर्क की भावना विकसित होती है.बाल मेले बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर देते हैं, जिससे सीखना बोझिल नहीं लगता और बच्चे अपने अर्जित ज्ञान को खुशी से साझा कर पाते हैं. बच्चे शिक्षक के साथ स्टॉल लगाकर सामान बेचने, पैसे संभालने और ग्राहकों से बातचीत करने जैसे व्यावहारिक कौशल सीखते हैं, जो उनके उद्यमशीलता के विकास में सहायक होते हैं. उन्होंने सभी अभिभावकों के प्रति शुभेच्छा जताई.

भव्यता से समृद्ध डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर बाल मेला के सफल आयोजन की अभिराम अभिव्यक्ति में गतिविधि प्रभारी नेहा राय के साथ उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार राय, नरेंद्र राय, रितेश कुमार राय, जोखन यादव, तौसीफ़ अहमद ख़ान, आशु सिंह, अजित कुमार, अंजली राय, अनुज राय, अर्चना गुप्ता, आशुतोष यादव, अवधेश प्रसाद, धनंजय, मधुलिका सिंह, माह-ए-तलअत, मुस्कान सोनी, नमो नारायण पांडेय, मोहम्मद मुक़ीम अंसारी, नंदिनी मिश्रा, नेहा राय, निधि राय, ओंकार नाथ तिवारी, पिंकी पांडेय, पूजा सिंह, प्रतिमा तिवारी, प्रवेश कुमार, रचना गुप्ता, रागिनी पांडेय, राजकुमारी सिंह, राम नारायण राय, रश्मि गुप्ता, रीता यादव, ऋतु यादव, रूपेश कुमार शर्मा, साक्षी मिश्रा, सत्येंद्र प्रताप सिंह, सीमा तिवारी, शालू गुप्ता, शेषनाथ यादव, श्वेता यादव, सूर्य सिंह, सुशील राय, विजय लक्ष्मी यादव, विनोद शर्मा, विश्वजीत सिंह, जाकिर अहमद, आरती सिंह, प्रिया राय, अर्शी फ़ातिमा, जागृति श्रीवास्तव, प्रवीण पांडेय, अजय कुमार पाल, रूपेश कुमार पांडेय, विश्वजीत सिंह द्वितीय आदि की अभिमंशा ने मेला को सफल निर्मित दी.

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये