Ghazipur News : पुलिस ने वांछित आरोपी विधायक को तमंचा और कारतूस के साथ दबोचा!


गाजीपुर। अपराधियों की हौसला अफजाई अब खत्म। शादियाबाद थाना पुलिस ने वांछित आरोपी निलेश यादव उर्फ विधायक, पुत्र रविन्द्र यादव, निवासी ग्राम नेवादा दुर्ग विजय राय, थाना शादियाबाद, उम्र लगभग 25 वर्ष को गुरैनी पेट्रोल पंप के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर और एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शादियाबाद पर मुकदमा संख्या 314/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपराधियों की धड़कनें थमाएगी पुलिस — ‘विधायक’ का डर अब खत्म: 

गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद गंभीर और लंबा है। निलेश यादव के खिलाफ दर्ज प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं —

119/2018 – धारा 308, 323, 504 भादवि, थाना शादियाबाद

37/2020 – धारा 323, 504, 506 भादवि, थाना शादियाबाद

77/2022 – धारा 323, 325, 504, 506 भादवि, थाना शादियाबाद

167/2022 – धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 272, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि, थाना करण्डा

203/2022 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना करण्डा

239/2022 – धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम, थाना करण्डा

240/2024 – धारा 115(2), 118(1), 191(2), 351(3), 352 भादवि, थाना शादियाबाद

206/2025 – धारा 140(4), 110, 115(2), 352, 303(2), 351(3) बीएनएस व 3(1)(द)(ध), 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट, थाना दुल्लहपुर

314/2025 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना शादियाबाद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता मय टीम, थाना शादियाबाद शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये