Ghazipur News : शादी का झांसा देकर संबंध बनाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 


गाजीपुर  : अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले वांछित आरोपी रविन्द्र नाथ गुप्ता को पुलिस ने बिलाइचिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 781/2025 धारा 191(2), 69, 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली की टीम ने आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र नाथ गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी कटैला, थाना जंगीपुर गाजीपुर का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मु0अ0सं0 528/2025 धारा 352, 351(3) बीएनएस थाना कोतवाली तथा मु0अ0सं0 207/2021 धारा 323, 504, 506 भादवि व 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना जंगीपुर शामिल हैं।

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू एवं कोतवाली पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये