Ballia News : लियाफी 1964 का अधिवेशन कार्यक्रम घोषित - आशुतोष गिरि

बलिया, रसड़ा : लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया(लियाफी 1964) रसड़ा यूनिट के द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को शालीमार हाल रसड़ा मे अभिकर्ता सम्मान समारोह एवं त्रिवार्षिक एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन हुआ है। जिसमें संगठन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु चुनाव भी सम्पन्न होगा । चुनाव अधिकारी शैलेश सिंह वरिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष लियाफी 1964 वाराणसी होंगे। 

इस दौरान संगठन के सक्रिय सदस्य आशुतोष गिरि ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एल आई सी वाराणसी मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी एवं मुख्य अतिथि लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल चक्रवर्ती एवं के के भटाचार्या होंगी विशिष्ट अतिथि वाइस प्रेसिडेंट पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी लियाफी अवधेश कुमार पाण्डेय,गोरखपुर मण्डल के अध्यक्ष आलोक पाठक होंगे एवं मण्डल पदाधिकारी मे मण्डल अध्यक्ष वाराणसी आशुतोष कुमार सिंह,मण्डल सचिव वाराणसी रमेश गिरि मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाराणसी संजय कुमार सिंह एवं विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष,महामंत्री सम्मिलित होंगे ।

आशुतोष गिरि ने बताया की अभिकर्ताओं का यह संगठन अभिकर्ता हित मे एवं बीमाधारकों के हित मे सदैव उनके मूल अधिकारों कि रक्षा करता है और यह भी अपील की सभी अभिकर्ता साथी एकमत होकर संगठन की सदस्यता लेते हुए अधिवेशन मे सम्मिलित होकर शाखा स्तर से अभिकर्ताओं के आवाजों को बुलंद रखने के लिए एक कुशल नेतृत्वकर्ता का चुनाव करे एवं संगठन को मजबूती प्रदान करे ।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये