Ghazipur News : युवक की नहर में डूबकर मौत, गांव में छाया मातम

 


गाजीपुर : करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर बरवां गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। हंशू यादव का 17 वर्षीय पुत्र गोलू यादव नहर में डूबकर असमय मौत के आगोश में चला गया। परिजनों के अनुसार गोलू नहर के पास गया था,

 तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर पड़ा। तैरना न आने के कारण वह गहरे पानी में समा गया। कुछ ही पलों में हंसता-खेलता गोलू मौत से जंग हार गया।

सोमवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने चोचकपुर-जमानिया रोड की पुलिया के नीचे गोलू का शव तैरता देखा। यह खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोलू यादव के दो पुत्रों में से हंशू छोटा बेटा था। उसकी असमय मौत ने परिवार की खुशियां छीन लीं। घर का आंगन जहां हमेशा गोलू की हंसी से गूंजता था, आज वहां सन्नाटा पसरा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये