Ghazipur News : अमवा के मां सती धाम पर लगी भीषण आग ने 14 से अधिक दुकानों को लिया अपने चपेट में,


गाज़ीपुर : बरेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमवां सती मां के दरबार से सटे दुकानो में रविवार की भोर मे लगभग 2 बजे अज्ञात कारणो से दुकानदारो के दुकानो में भीषण आग लग गयी। आग इतना विकराल थी, की देखते देखते 14 दुकानो को अपनी चपेट मे ले लिया। लोगो ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दिया।

 फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुचकर ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया। सती मां के दरबार में सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानो को खोलकर जीविकोपार्जन चलाते हैं। 


आगज़नी में श्रीकृष्ण सिंह की दुकान मे लगभग 16 लाख का सामान, नेहा कुमारी पत्नी श्रीकृष्ण सिंह 10 लाख, पियुष सिंह, नुअवां 5 लाख, धर्मेन्द्र सिंह पीपनार मरदह 5 लाख, संजय कुमार गुप्ता अमहट 30 लाख और दो बाईक, विनय गुप्ता अठिलापुरा रसड़ा 10 लाख, सहाबुदीन अमवां 7 लाख, खुशबु पत्नी सहाबुदीन 5 लाख, राजेश गुप्ता गठिया रसड़ा20लाख, दीपू पटेल अठिलापुरा रसड़ा 50हजार, अफताब शाह अमवां 50 हजार, प्रेमा सिंह पत्नी त्रिलोकी सिंह अमवां 3 लाख का सामान जलकर राख होगया है। 


कासिमाबाद तहसीलदार कौशल चौरसिया, कानूनगो इमतियाज अहमद, हलका लेखपाल संजय प्रजापति मौके पर पहुचकर पिडित दुकानदारो से बातचीत किये। तथा प्रशासन से मुआवजा दिलाने की बात किये। हलका लेखपाल संजय प्रजापति ने पीड़ित दुकानदारो का आगजनी मे नुकसान हुए सामग्री का रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को सौप दिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये