
गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र एक लडकी को भगाने का 'मामला सामने आया है। पीडिता के पिता ने शनिवार को थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनके ही गांव का एक युवक उनकी बेटी को 1 सितंबर की दोपहर को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
बरेसर थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडेय ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं।