Ghazipur News : PET-2025 पर प्रशासन की पैनी नजर, DM-SP ने किया केन्द्रों का निरीक्षण

गाजीपुर : प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 को नकलविहीन, पारदर्शी और शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा शनिवार को मय फोर्स विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। 

उन्होंने इण्टर कालेज करण्डा, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय समेत अन्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था परखी गई और ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए कि परीक्षा हर हाल में निर्विघ्न और निष्पक्ष हो।

साथ ही, यातायात प्रभारी को भी स्पष्ट आदेश दिया गया कि आवागमन पूरी तरह सुचारू रहे ताकि किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये