Ghazipur News : 23 स्कूली वाहन पकड़े गए...

 


गाजीपुर : शासन के निर्देश पर आज 27 सितंबर 2025 को ए आर टीओ पीटीओ लव कुमार और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान उन वाहनों पर केंद्रित था जो सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के विरुद्ध संचालित हो रहे थे।जांच के दौरान कुल 23 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

इनमें 21 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 2 वाहनों को सीज कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि स्कूली बच्चों को सुरक्षित और नियमों के अनुरूप परिवहन सुविधा मिल सके

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये