Ghazipur News : ‘हैलो! मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं, तुम्हें फंसाकर बहुत मारेंगे’, ऐसी धमकी देकर साइबर ठगों ने युवक के खाते से मंगाए 1.14 लाख, FIR दर्ज


गाजीपुर : सैदपुर थानाक्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी युवक से शातिर साइबर अपराधियों ने पुलिसिया कार्रवाई में फंसाने के नाम पर धमकाकर कई बार में 1 लाख 14 हजार रूपए अपने खाते में मंगा लिए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। गांव निवासी पीड़ित सुनील यादव ने बताया कि उसका खाता सैदपुर के एसबीआई में है।

 उसने बताया कि उसके मोबाइल पर पहली बार 6 सितंबर को साइबर ठगों ने फोन किया और खुद को क्राइम ब्रांच से बताया। धमकी देते हुए कहा कि उसके मोबाइल से गलत कृत्य किए गए हैं, साथ ही धमकाया और वो भी गलत कृत्य में शामिल है। साइबर अपराधियों ने सुनील को धमकी दिया कि इसके लिए सुनील को गिरफ्तार कर उसे बुरी तरह से पीटेंगे। 

उनकी इस धमकी से सुनील पूरी तरह से डर सके, इसके लिए किसी अन्य जगह के एक पुलिसकर्मी का ऐसा वीडियो भी सुनील को भेजा, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोग एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे थे। ये वीडियो देखकर सुनील थोड़ा डर गया। सुनील ने बताया कि इसके बाद आए दिन फोन आने लगा और रूपए की मांग करने लगे। 

आखिरकार 14 सितंबर को सुनील बेहद डर गया और उसने दो बार में कुल 17 हजार रूपए भेज दिए। इसके बाद फिर से फोन आया तो 15 सितंबर को उसने 5 बार में कुल 72 हजार रूपए और 16 सितंबर को 2 बार में कुल 25 हजार यानी 3 दिनों में कुल मिलाकर 1 लाख 14 हजार रूपए साइबर ठगों को भेज दिया। इसके बाद भी रूपए मांगना बंद नहीं हुआ तो पीड़ित ने पुलिस की मदद लेना उचित समझा और थाने में आकर लिखित तहरीर दी। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्यवाही की जा रही है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये