गाजीपुर, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल, सागापाली में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर और भारत के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई।
विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सुमन सिंह जी ने शिक्षा के साथ-साथ खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों को खेलों की ओर प्रोत्साहित करना अत्यंत आवश्यक है। इससे वे ऑनलाइन गेम्स जैसी आदतों से बाहर निकलकर एक स्वस्थ वातावरण में शारीरिक और मानसिक विकास कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के व्यक्तित्व को निखारते हैं और उनके जीवन में नए आयाम स्थापित करने का अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अक्षय उपाध्याय जी ने अभिभावकों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचानना चाहिए और उन्हें खेलने का पर्याप्त अवसर देना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी उतने ही आवश्यक हैं, क्योंकि यही बच्चों को भविष्य में देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम मेजर ध्यानचंद जी को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा ले रहे हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं शिक्षोत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से विश्वजीत स्वाइन, प्रवीण तिवारी, सुमैया जमाल, सुप्रिया सिंह, शिफा तनवीर, अंजली गुप्ता, आकाश गुप्ता, वंदना सिंह, गीता, प्रतिमा एवं विद्या , अमृतेश आदि सम्मिलित रहे।
