Ghazipur News : अवैध रूप से चल रही 6-12वीं तक की कक्षाओं को खण्डशिक्षाधिकारी ने बंद कराया,दी कड़ी चेतावनी


 गाजीपुर बाराचवर : करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी राधाकिसुन राजभर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज किया था कि बी एन शिक्षा निकेतन रामपुर मुबारकपुर ढोढाडीह को कक्षा एक से पांचवी तक की मान्यता प्राप्त है।

लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षा 6से 12वीं तक का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है।उक्त प्रकरण की जांच खण्डशिक्षाधिकारी नीलेन्द्र चौधरी ने विद्यालय पर पहुचकर किया तब पता चला कि बीएन शिक्षा निकेतन को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा केवल कक्षा एक से 5वीं तक ही मान्यता प्राप्त है।

तथा कक्षा6से 12वीं तक की मान्यता नही है।इस पर विद्यालय प्रबंधन को फटकार लगाया और नोटिस प्राप्त करायी तथा 6-12वीं तक के अवैध रूप से संचालित कक्षाओ को बंद कराकर बच्चो की छुट्टी करा दिया।तथा विद्यालय प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दिया की अगर भविष्य मे 6-12वीं तक की कक्षा संचालित पायी गयी तो जुर्माने के साथ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये