Ghazipur News : फंदे से लटकती मिली विवाहिता, मायके पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

 


गाजीपुर : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नियाजी मोहल्ले में बुधवार को 38 वर्षीय विवाहिता सीमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की शादी राणा अरविंद यादव से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। घटना की खबर लगते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पति पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि राणा अरविंद का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था, इसी वजह से आए दिन विवाद होता रहता था और यही सीमा की मौत का कारण बना।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये