Ghazipur News : किराना स्टोर में लगी आग, तीन लाख का सामान राख

 


गाजीपुर : नंदगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर रोड स्थित नई सब्जी मंडी के सामने आयुष किराना स्टोर के गोदाम में देर रात अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गोदाम में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया और करीब तीन लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया।

आयुष जायसवाल की दुकान से सटे गोदाम से अचानक पौने बारह बजे धुआं उठता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लोगों की तत्परता से आग पास की दुकान तक नहीं पहुंच पाई, वरना नुकसान कहीं अधिक हो सकता था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर दे दी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये