Ghazipur News : शिवपूजन बाबा आश्रम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, जुलाई 2026 तक पूर्ण होगा दशावतार मंदिर निर्माण

 


गाजीपुर : करंडा क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित शिवपूजन बाबा आश्रम में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 

बिहार समेत आसपास के जिलों से पहुंचे भक्तों ने दर्शन-पूजन कर आस्था प्रकट की। मान्यता है कि यहां दर्शन करने से दुख-दर्द मिटते हैं और मनोकामना पूरी होती है।

पूजन उपरांत भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया गया। आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने बताया कि भगवान विष्णु के दशावतार मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जिसे भक्तों के सहयोग से जुलाई 2026 तक पूर्ण करा लिया जाएगा।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये