Ghazipur News : सर्पदंश से किशोरी की मौत, मचा कोहराम


गाजीपुर : मरदह थाना क्षेत्र स्थित राजभर बस्ती में सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी राजभर (13 वर्ष), पुत्री त्रिभुवन राजभर, रोजाना की तरह बुधवार रात अपनी मां और बहनों के साथ सोने चली गई।

 देर रात लगभग डेढ़ बजे उसे कुछ काटने का एहसास हुआ। लक्ष्मी ने तत्काल अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन कमरे में खोजबीन करने लगे, लेकिन कुछ नजर नहीं आया।तत्पश्चात परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही लक्ष्मी की मौत हो गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

मां सुनैना देवी और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मृतिका पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस व राजस्व टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मरदह थानाध्यक्ष प्रभारी तारावती ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये