गाजीपुर के बाराचवर विकासखंड की दहेन्दू ग्राम सभा में बिजली चोरी की जांच 'के दौरान एक व्यक्ति ने विभाग के अधिकारी से बदसलूकी की। शासनादेश के तहत चल रही चेकिंग में वंश बहादुर सिंह के घर बिजली चोरी पकड़ी गई।
33/1 1 केवी उपकेंद्र बाराचवर के अवर अभियंता गुड्डू चौहान जब चोरी का वीडियो बना रहे थे, तब वंश बहादुर सिंह ने उनका सैमसंग एस23 मोबाइल छीन लिया। आरोपी ने अभियंता को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। उसने अधिकारी को गांव छोड़कर जाने की भी धमकी दी।
बरेसर थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि अवर अभियंता का मोबाइल वापस करा लिया गया है। वंश बहादुर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रहीं है। अभियंता ने विद्युत चोरी का मामला विद्युत चोरी निरोधक थाना रौजा दर्ज कराया है।
