बलिया रसड़ा, जम्मूतवी को रसड़ा के रास्ते चलाने के सम्बंध में सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल ने दिया रेल मंत्री को पत्रक।
पत्रक मे जायसवाल ने निवेदन किया है कि वाराणसी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली बेममपुरा एक्सप्रेस 12237/12238 का मार्ग विस्तार करते हुए वाराणसी के स्थान पर बलिया से बाया गाजीपुर होते हुए संचालन करने के लिए विभाग द्वारा प्रस्तावित है ।
रसड़ा क्षेत्र वासियों की मांग है कि इस रेल सेवा को प्रतिदिन या साप्ताह में चार दिन वाया मऊ जं और रसड़ा होते हुए बलिया से संचालित कराएं जिससे रसड़ा क्षेत्र वासियों को जम्मू माता वैष्णोदेवी जी की यात्रा की रेल सुविधा उपलब्ध हो सके चूंकि गाजीपुर माता वैष्णोदेवी कटरा के लिए पहले रेल सेवा संचालित होती है।
