Ghazipur News : चोरी की बाइक व अवैध असलहे संग दो अभियुक्त गिरफ्तार


गाजीपुर : अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, चोरी की हीरो होण्डा मोटरसाइकिल व दो तमंचा .315 बोर मय जिंदा कारतूस के साथ सैदपुर कोतवाली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

बताया गया कि मंगलवार को उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव मय हमराह के क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान मुखबिर ने क्षेत्र में असलहाधारी दो संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना दी। इस सूचना पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव व उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय मय टीम ने ग्राम होलीपुर, सेहमलपुर स्थित अर्धनिर्मित फायर ब्रिग्रेड परिसर से दो लोगों को धर दबोचा जब वे किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

 गिरफ्तार अभियुक्तों में कन्हैया लाल यादव पुत्र राम अधार यादव निवासी ग्राम पियरी महमूदपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर व राज दीप यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी ग्राम तरांव थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो तमंचा .315 बोर व दो जिंदा कारतूस .315 बोर तथा लंका थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर से चोरी की गयी हीरो होण्डा मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पता चला कि कन्हैया लाल यादव पर पांच तथा राज दीप यादव पर सात अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये