Ghazipur News : डीएम ने सड़क खुदवाकर की गुणवत्ता की जांच,दिए निर्देश

 


गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा तहसील मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत मनिया गॉव में निमार्ण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग गाजीपुर द्वारा कराए जा रहे रामतल्ला समतल्ला सम्पर्क मार्ग वाया अनुसूचित जाति एंव जनजाति सम्पर्क मार्ग के निर्माणाधिन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग को खुदवाकर गुणवत्ता की जॉच की । जिलाधिकारी ने बनाए गए मार्ग पर 1.50 किमी0 तक जीएसबी दब जाने के कारण तत्काल संबंधित कार्यदायी संस्था को सही कराने का निर्देश दिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये