Ghazipur News : सिपाही की बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

 


गाजीपुर : नंदगंज थाने के सिपाही रत्नेश कुमार सिंह जो 112 नंबर पर कार्यरत है।वह नंदगंज के पारस गली में रूम लेकर रहते है।

आज भोर में करीब 2बजकर 45मिनट पर एक बाइक से दो चोर आकर उनकी घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिपाही रत्नेश कुमार सिंह रविवार को ड्यूटी करके रात में घर के सामने बाइक खड़ी कर सो गए ।

आज भोर में 2बजकर 45मिनट पर चोरों ने बाइक चोरी कर ले जाने का गली में लगे सी सी कमरे में पूरी घटना कैद है।Gथाने में इसकी तहरीर दिया है ।छानबीन चल रही है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये