गाजीपुर : सैदपुर क्षेत्र के हिंदू संगठनों ने बुधवार की शाम 4 बजे एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती से मंदिर में शादी के बाद लव जिहाद बताते हुए दोनों को तहसील से पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। इसके बाद युवती के परिजनों को सूचित किया तो पता चला कि उन्हें युवती द्वारा इस तरह का कदम उठाए जाने की जानकारी नहीं थी।
इसके बाद युवती के पिता ने आरोपी मुस्लिम युवक के खिलाफ लव जिहाद, अनैतिक शोषण आदि आरोप लगाते कोतवाली में नामजद तहरीर दी। बुधवार की शाम को सूचना मिली कि कासिमाबाद के बहादुरगंज क्षेत्र के एक गांव निवासिनी हिंदू युवती को बरगलाकर देवकली निवासी युवक सद्दाम हुसैनी पुत्र सुल्तान सैदपुर लाया है और उसने उससे नगर के मां काली मंदिर में जाकर शादी भी कर ली।
इसके बाद तहसील में पहुंच गए। इस बात की सूचना मिलते ही हिंदू जनजागृति समिति के गोपाल पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक मोहित मिश्र, विहिप जिलामंत्री राजकिशन जायसवाल, विहिप के नगर अध्यक्ष बृजेश सेठ, आशीष श्रीवास्तव सहित अधिवक्ताओं में अतुल दीक्षित, दीपक सिंह, आलोक पांडेय व मनीष तिवारी पहुंच गए। इधर लोगों को देखकर सद्दाम उक्त युवती को लेकर वहीं एकदम पीछे बने मंदिर के पीछे सुनसान स्थान पर छिप गया।
इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र सिंह की निगरानी में महिला कांस्टेबल सरिता उक्त युवती को व अन्य पुरूष कांस्टेबल सद्दाम को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां से युवती के पिता को सूचित किया गया तो उसे होश उड़ गए। वो आनन फानन में भागते हुए अपने बेटों के साथ कोतवाली पहुंचा। जहां उसने बताया कि बेटी को उच्च शिक्षा दिलाई है। लेकिन सद्दाम द्वारा उसे बरगलाकर ऐसा कराया गया है।
जिसके बाद युवती के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। वहीं अपनी बहन को देखकर उसके भाई कोतवाली में रोने लगे थे। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि पिता द्वारा तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। फिलहाल युवक को हिरासत में लिया गया है। इस मौके पर हिंदू जनजागृति समिति, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी व अधिवक्ता रहे।