Ghazipur News : घर के बाहर खेल रहा मासूम हुआ लापता, बदहवास परिजनों ने आमजन से लगाई गुहार, मांगलिक कार्यक्रम में आया था बालक

 


गाजीपुर : सैदपुर नगर के वार्ड 12 स्थित कुरैशी महाल से एक मासूम लापता हो गया। जिसके बाद परिजनों में परेशानी का माहौल है। नगर के वार्ड 12 निवासी राहुल मौर्य के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके जमानियां के दरौली निवासी रिश्तेदार अशोक मौर्य अपने परिवार के साथ आये थे। यहां सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे,

 तभी बुधवार को घर के बाहर खेल रहा अशोक का करीब 8 साल का बेटा ऋषभ उर्फ लकी कुशवाहा लापता हो गया। काफी देर तक नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बावजूद अब तक उसका कुछ पता नहीं लग सका है। जिसके बाद परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। परिजनों ने कहा कि उसका पता चलने पर 9044621361 व 8115743946 नम्बर पर सूचना दें।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये