Ghazipur News : संकट मोचन मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न

 


नंन्दगंज : स्थानीय बाजार के स्टेशन चौराहा स्थित श्री शिव साईं मंदिर और संकटमोचन हनुमान मंदिर में मंगलवार को कैलेंडर वर्ष के अंतिम दिन धार्मिक आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ।

श्री शिव साईं मंदिर में अखंड रामायण पाठ और संकट मोचन हनुमान मंदिर में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। दोनों स्थलों को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया,जो श्रद्धालूओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शाम को समय प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

बुधवार को संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में बिरहा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संतों को कंबल वितरित किए गये। आयोजन में स्थानीय श्रधालुओं और भक्तो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये