Ghazipur News : धूम धाम से मनाया गया हजरत सोहराब बाबा का सालाना उर्स

 


गाजीपुर : नंदगंज के धरवा स्थित हजरत सोहराब बाबा दो दिवसीय उर्स बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।

बाबा के मजार का गुसूल,चादरपोशी के साथ ही कव्वाली का भी आयोजन किया गया था। 

उपस्थिति उल्मावो ने अपने संबोधन में भाईचारे का संदेश दिया। क्षेत्र व आस पास जिले के जायरीन काफी संख्या में आए हुवे थे और उनकी मजार पर फूल माला चढ़ाकर दुवाएं मांग रहे थे।

बाबा को मानने वाले दोनो धर्मो के लोग उपस्थित थे। बाबा के मजार के पास मेला लगा हुआ था जिसमे विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई थी।

 सुरक्षा में पुलिस लगी हुई थी।मेले में काफी भीड़ थी जिसमे बच्चे, महिला, पुरुष शामिल थे।लोग मेले का आनंद उठा रहे थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये