Ghazipur News : पास्को एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा

 


गाज़ीपुर : दुल्लहपुर थाना पुलिस ने अपराधियों में खौफ़ पैदा करते हुए एक और कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 255/25 धारा 137(2), 87, 64(1), 351(3) बीएनएस तथा 3/4 पास्को एक्ट में वांछित आरोपी समीर अंसारी को पुलिस टीम ने अमारी गेट इलाके से धर-दबोचा।

उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय मय हमराह टीम बीते कई दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को पुख़्ता सूचना पर छापेमारी की गई और आरोपी को बिना कोई मौका दिए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत होने के कारण पुलिस लंबे समय से इसकी टोह में लगी थी।

गिरफ्तार आरोपी का नाम समीर पुत्र मैनुद्दीन अंसारी, निवासी असाँव, थाना असाँव, जनपद सिवान (बिहार) है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय मय हमराह, थाना दुल्लहपुर शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये